आज महाराज कार्यक्रम में करेगें प्रतिभाग

Cabinet Minister, Satpal Maharaj bjp

चमोली । पर्यटन, सिंचाई, जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के संशोधित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार  पर्यटन मंत्री 23 मई को प्रातरू 10.00 बजे हैलीकाप्टर द्वारा द्रोणागिरी हैलीपैड पहॅुचकर द्रोणागिरी ट्रैक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद द्रोणागिरी हैलीपैड से 11रू45 बजे भविष्यबद्री हैलीपैड पहुॅच कर भविष्यबद्री में दर्शन एवं पूजा  करेंगे। भविष्यबद्री से 14रू10 बजे निरीक्षण भवन जोशीमठ में अल्प विश्राम एवं  कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा रात विश्राम जे0 पी0 गेस्ट हाउस जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 24 मई को जोशीमठ से प्रातरू 8रू00 बजे गोविन्दघाट पहुॅचकर हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारम्भ करेंगे तथा 8रू30 बजे गोविन्दघाट हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होगें। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में 24 मई को होने वाली जिला योजना की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी है।