ऐलान! चूहों को मारने पर इतने रूपये का मिलेगा इनाम

rate

पाकिस्तान के पेशावर में चूहे ने एक बच्चे को काटने लेने पर उसकी मौत हो गई जिससे चूहों को लेकर बच्चो में एक डर समा गया। चूहे के आतंक को खत्म करने के लिए वहां के प्रशासन ने 30 रूपये इनाम रख दिया है।
पाकिस्तान के सरकार ने यह बात तय किया की इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आम लोगो को इस अभियान में शामिल किया जाये एवं चूहे मारने वालो को 30 रूपये का इनाम दिया जायेगा।
तो कुछ ऐसे केन्द्र को स्थापित किया जाये की मारे गये चूहों को वहां पर जमा किया जाये एवं जो उन्हे मारे कर लायेगा उसे इनाम दिया जायेगा। पेशावर के जिला के आसिम को चूहों के आतंक को लेकर एक बैठक बुलाया गया जिसमें चूहे न केवल स्वास्थ से सम्बधिंत परेशानियां को बढ़ावा देते है बल्कि इनके काटने पर बच्चे मर जाते है इसको लेकर लोगो को जागरूक करना होगा।