पुलिस इंटेलिजेंस प्रभारी पद में फेरबदल

Reshuffle in the post of police intelligence in-charge

Reshuffle in the post of police intelligence in-charge

देहरादून। Reshuffle in the post of police intelligence in-charge उत्तराखंड में भाजपा की नई सरकार गठन के बाद अब विभागों में तबादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले शिक्षा विभाग और अब पुलिस विभाग में फेरबदल देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार राज्य के पुलिस इंटेलिजेंस प्रभारी पद में फेरबदल किया है।

शासनादेश के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में कार्मिक आईजी पद पर तैनात आईपीएस एपी अंशुमान को महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा पद पर ट्रांसफर कर नवीन तैनाती दी गई है।

इससे पहले वर्तमान में पुलिस विभाग के वरिष्ठ आईपीएस संजय गुंज्याल इंटेलिजेंस मुखिया का कार्यभार देख रहे थे। साल 1998 आईपीएस बैच के अधिकारी एपी अंशुमान को तीसरी बार उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस/सुरक्षा प्रभारी पद में नियुक्त किया गया है।

इससे पहले भी वह दो बार इंटेलिजेंस के मुख्य का कार्यभार में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। आईजी अंशुमान इससे पहले आईजी जेल, आईजी कार्मिक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्त हो चुके हैं। वर्तमान समय में वह पुलिस मुख्यालय में कार्मिक अनुभाग में तैनात थे। जहां से उन्हें अब तीसरी बार इंटेलिजेंस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

जरा इसे भी पढ़े

डाबर ने शुरू किया ‘सेव द एनवायरनमेंट’ अभियान
महिला आयोग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष के लिए रितु खंडूरी ने किया नामांकन