सरस मंेले में उत्पादों का जाएजा लेेने पहंुचे राज्यान

Rajyaan reached Saras Fair to inspect the products
सरस मंेले में उत्पादों का जाएजा लेेने पहंुचे राज्यान।

Rajyaan reached Saras Fair to inspect the products


देहरादून। Rajyaan reached Saras Fair to inspect the products राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को ऋषिकेश के मुनिकीरेती में आयोजित सरस मेले में पहुंचे। उन्होंने मेले में लगे स्टॉल का जायजा लिया। साथ ही यहां पर लाए गए जैविक उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली।
बता दें कि बीते तीन अक्तूबर को मेला शुरू हुआ था जो 12 अक्तूबर तक चलेगा। मेले में प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वयं सहायता समूह की ओर से पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाए गए हैं, जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के करीब 313 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड से 81 स्वयं सहायता समूह के 243 सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा अन्य 18 राज्यों के 35 स्वयं सहायता समूह के लगभग 70 सदस्य और टिहरी जनपद के 18 स्वयं सहायता समूह के लगभग 53 सदस्य शामिल हैं।

जरा इसे भी पढ़े


जय और माही के बच्चे भी हो गए और वह भी इतने बड़े
राज्यपाल ने मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार का उद्घाटन किया
मंत्री जोशी ने विदेश दौरे से लौटे सीएम धामी का किया स्वागत