Pusta fell due to heavy rain
देहरादून। Pusta fell due to heavy rain मूसलाधार बारिश के बीच जलभराव व पुस्ता गिरने से दून में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। सेवंलाकला व जाखन सहित अन्य जगहों में जलभराव से मकानों में पानी भरने के साथ ही उनमें दरारें भी आ गयी है वहीं कई स्थानों पर बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए है।
राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। नदिया उफान पर है, और शहरों में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।
बुधवार रात हुई बारिश के चलते जहाँ राजधानी के जाखन क्षेत्र की कृष्णा बस्ती में जल भराव हुआ है वहीं यहाँ पुस्ता ढहने से मकानों में दरारें भी आ गयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ भारी बारिश की वजह से बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए है।
वहीं माजरा क्षेत्र के सेवलाकला में जलभराव के चलते घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दून में हो रही लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बन गयी है। जलभराव के चलते जहाँ सड़कों पर गढ्ढे अपना विकराल रूप ले चुके है। वहीं आम जन को भी कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड में दस्तक से भाजपा-कांग्रेस अलर्ट
किंग कोबरा के मिलने से गांव में दहशत
किटी कमेटी के नाम पर हड़पे छह लाख