Pushkar Singh shot dead
देहरादून। Pushkar Singh shot dead पिथौरागढ़ में थल तहसील के पुरानाथल क्षेत्र के माछीखेत गांव में एक युवक ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी मृतक के बड़े भाई की लाइसेंसी बंदूक चुराकर लाया था।
हत्या की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या करने के बाद युवक एक मंदिर के शौचालय में छिप गया। बेड़ीनाग पुलिस और राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे माछीखेत के बानड़ी तोक निवासी ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह पुत्र स्व. जगत सिंह लघु शंका के लिए घर से बाहर आए थे। इसी दौरान गांव के ही 22 वर्षीय युवक नीरज सिंह पुत्र भूपाल सिंह ने पुष्कर सिंह को गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर आए तो देखा खून से लथपथ पुष्कर सिंह जमीन पर पड़े थे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान आरोपी नीरज उर्फ नीरू भंडारी मौके से फरार हो गया।
जरा इसे भी पढ़े
पुलिस ने फरार हत्यारोपी को दबोचा
12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार
दिनदहाड़े कचहरी में अधिवक्ता को मारी गोली