Murder with the bucket of a Pokland machine
पौड़ी। Murder with the bucket of a Pokland machine गुमखाल में सात जून को हुए सुमन देवरानी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार भाग रहा था। हत्या का आरोपी पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है। आरोपी ने पोकलैंड मशीन के बकेट से सुमन देवरानी की हत्या कर दी थी।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को फोटोग्राफर सुमन देवरानी अपने एक साथी के साथ गुमखाल से शादी समारोह से सतपुली की ओर आ रहे थे। उस दौरान मल्ली सतपुली के पास रोड कटिंग का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान किसी बात को लेकर सुमन की पोकलैंड मशीन ऑपरेटर प्रवीण सिंह निवासी जोशीमठ, चमोली से बहस हो गई।
बहस ने उग्र रूप ले लिया और गुस्से में आरोपी प्रवीण ने मशीन का बकेट चलाकर सुमन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अन्जाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पौड़ी पुलिस द्वारा थाना सतपुली में इस संबंध में धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने न केवल तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया। बल्कि फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए। अथक प्रयासों और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी प्रवीण सिंह को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से वार कर युवक की हत्या की
दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या करनेवाला खुद पहुंचा पुलिस स्टेशन
रोहित नेगी के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम गठित