पुलिस विभाग ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को किया याद

Police department remembers the martyred fire personnel

Police department remembers the martyred fire personnel

14 से 20 अप्रैल तक मनाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस

देहरादून| Police department remembers the martyred fire personnel आज मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर पुलिस कप्तान देहरादून सहित पुलिस व अग्निशमन दल के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अग्निशमन सेवा दिवस मनाया।कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। अग्निशमन दल द्वारा आज 14 अप्रैल से आगामी 20 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस मनाए जाने की घोषणा की।

वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर खड़े जहाज में आग लगने के दौरान जान गंवाने वाले 66 फायरमैन व उसके बाद से आज तक विभिन्न कर्तव्यपथ पर अपनी जान गवांने वाले फायरमैन के साहस को याद करते हुए हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर और मनाए जाने वाले अग्निशमन दिवस के मौके पर आज राजधानी देहरादून स्थित मुख्य फायर स्टेशन पर अग्निशमन दिवस मनाया गया।

इस दौरान दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि जनपद देहरादून में कुल 06 फायर स्टेशन, 01 फायर सर्विस यूनिट तथा एक उप अग्निशमन केन्द्र स्थापित है जिनमे मुख्य फायर स्टेशन, गांधी रोड देहरादून, उप केन्द्र वाटर वर्क्स दिलाराम बाजार, फायर स्टेशन ऋषिकेश, फायर स्टेशन मसूरी, फायर स्टेशन विकास नगर तथा फायर स्टेशन सेलाकुई ( औद्योगिक क्षेत्र), फायर स्टेशन डोईवाला तथा 01 फायर सर्विस यूनिट त्यूणी है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में इन सभी फायर स्टेशनों के अन्तर्गत कुल 632 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई, जिनमें 4 करोड़88 लाख 69 हज़ार 237 रुपये की क्षति हुई तथा फायर सर्विस यूनिटों के उत्कृष्ठ प्रयासों के चलते 51 करोड़ 19लाख72 हज़ार 152 रुपये की सम्पत्ति को जलने से बचाया गया व इन अग्निकाण्डों में 3 व्यक्तियों की जककन बचाई गयी है।

इसी प्रकार अग्निशमन दल को कुल 98 लोगो को बचाने हेतु संपर्क किया गया। जिनमें 28 मनुष्यों व 06 पशुओं की मृत्यु हुई है व 216 मनुष्यों तथा 48 पशुओं को बचाया गया। वर्ष 2022 में कुल 135 वनाग्नि की घटनाये, 15 स्थानों में जल भराव एवं 76 स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचनायें प्राप्त हुई।

विभिन्न संस्थानों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें

अग्निशमन फायर स्टेशन ने बताया कि अभी तक कुल 73 फायर सर्विस कर्मचारियों को एडवांस सर्च एण्ड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है। अग्निशमन स्टेशन में सप्ताह भर विभिन्न संस्थानों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।

उन्होंने बताया के जनपद के सभी फायर स्टेशनों पर अति आधुनिक एंव उच्च तकनीकी वाले संयन्त्र एंव उपकरण मौजूद है जिससे अग्निकाण्डों एवं अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुयी है।

वर्तमान समय जनपद के फायर स्टेशनों में हाई प्रेशर वाटर टेण्डर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाई प्रेशर फोम टेण्डर पोर्टेबुल पम्प, डी०सी०पी० टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर तथा जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबन्धन के उपकरण यथा काम्बी टूल्स हाइड्रोलिक स्प्रेडर, हाड्रोलिक कटर, डायमण्ड चेन शॉ, एयर कम्प्रेशर मशीन जैसे अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपकरणों का निरीक्षण भी किया गया व फायर यूनिट के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ,उपनिदेशक (तकनीकी) एस० के० राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

हुड़दंग व मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर पकड़ा
सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम