मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक सरकारी अस्पताल में डाॅक्टरो की लपरवाही का मामला सामने आया हैं। यहां मुन्ना नाम के एक मरीज को जानवर की दवा चढ़ा दी गई है।
सूत्रो से मिली जनकारी के मुताबीक, जिला सरकारी पुरूष वार्ड में मुन्ना को भरती कराया गया था। और उसे एक ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई, जब परिवार वालो ने देखा कि चढ़ाई गई बोतल पर लिखा था? आॅनली फाॅर एनिमल, परिजन इसे देखते ही उनका दिमाग चकरा गया। परीजनों ने अस्पताल में बवाल मचा दिया। विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस मामले पर जांच की जा रही है। यह बात सही हैं कि मुन्ना को जो ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई हैं, वह जानवरों की है।
अधिकारयों का कहना है कि यह बोतल अस्पताल में कहा से आई एवं मरीज को कैसे दी गई इस पूरे मामले का जांच की जा रही है एवं जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।