यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

Parvatjan Foundation distributed ration kits
राशन किट वितरित करते हुए।

Parvatjan Foundation distributed ration kits

देहरादून। Parvatjan Foundation distributed ration kits उत्तराखंड क्रांति दल ने पर्वतजन फाउंडेशन के सहयोग से डोईवाला में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के फतेहपुर टांडा, महादेवपुरम तथा भानियावाला इलाके में राशन किट बांटी।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल कोरोना महामारी के इस विकट समय में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि पहले वह अपने वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट बनाई जाती है फिर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राशन किट का वितरण किया जा रहा है।

वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट और जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने बताया कि कोरोना की लहर समाप्त होने तक यूकेडी की यह मुहिम जारी रहेगी। उत्तराखंड क्रांति दल ने इस मुहिम में सहयोग करने के लिए पर्वतजन फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल के माजरी मंडल अध्यक्ष जीवानंद भट्ट, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी और पर्वतजन फाउंडेशन की ओर से पंकज कपूर और प्रकाश सिंह इस दौरान साथ में रहे।

जरा इसे भी पढ़े

राज्यपाल ने की तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा
सरकार भक्तों को करवायेगी चारधाम के ऑनलाइन दर्शन
मरीजों को लूटने वाला ओजस अस्पताल का संचालक गिरफ्तार