Paltan bazar Road in bad shape
देहरादून। स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते शहरभर के हालात बिगड़े हुए हैं। वहीं पल्टन बाजार में तो सड़क की बदहाली ( Paltan bazar Road in bad shape ) बाजार में आने वाले लोगों और व्यापारियों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। यहां की क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोगों का बाजार में चलना भी मुश्किल हो गया है।
दून शहर में जब से स्मार्ट सिटी के होने शुरू हुए हैं तब से लोगों को परेशानियां ही झेलनी पड़ रही हैं। स्मार्ट सिटी का काम होने के बाद भले ही शहर का नया रूप देखने को मिलेगा लेकिन वर्तमान में इसके कार्यों का खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है।
बाजार की हालत इस समय इतनी बदहाल है कि बाजार में उमड़ रही भीड़ को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बाजार में स्मार्ट सिर्टी के काम के चलते पहले सड़क खोदी गयी।
उसके बाद काफी समय तक कार्यदायी संस्था ने सड़क खोदने के बाद सड़क की हालत नहीं सुधारी तो व्यापारियों ने इसके विरोध में आवाज बुलंद करनी पड़ी, तब जा कर प्रशासन हरकत में आया और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई जिसके बाद सड़क के गड्ढे को खानापूर्ति के लिए भर दिया गया।
प्रशासन ने पूरे बाजार में पानी के छिड़काव की व्यवस्था करवाई
धूल मिट्टी से जहां व्यापारियों के सामान खराब हो रहे थे वहीं संक्रमण के इस दौर में उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ रही थी। इसके बाद व्यापारी फिर से मुखर हुए और ऐलान किया कि यदि प्रशासन यहां पर पानी का छिड़काव नहीं करवाता है तो व्यापारी स्वयं पानी का छिड़काव करवायेंगे।
इसके बाद प्रशासन ने पूरे बाजार में पानी के छिड़काव की व्यवस्था करवाई। अब बाजार में पानी का छिड़काव तो हो रहा है और व्यापारियों के साथ ही लोगों को भी धूल, मिट्टी से भी निजात मिल गई लेकिन अब नई समस्या खड़ी हो गई है। सड़क में जमा पानी लोगों के और बड़ी मुसीबत बन रहा है।
यहां पर खुदी हुई सड़क के कारण जो मिट्टी जमा हो रखी थी उस पर पानी पड़ने से वहां अब कीचड़ होने लगा है। कई स्थानों पर गड्ढों में पानी भी जमा हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
कोतवाली के समीप इसी तरह से पानी जमा हो जाता है और काफी दूर तक कीचड़ रखा है। जिसमें चलने पर पैदल चलने वाले फिसल रहे हैं तो बुजुर्गों को चलना और भी मुश्किल हो गया है। जहां पानी जमा हो रखा है वहां से गाड़ियां गुजरने पर गंदे पानी के छीेेंटे लोगों के ऊपर पड़ रहे हैं।
इन दिनों दीवाली की खरीदारी करने के लिए बाजार में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। धनतेरस के दिन तो बाजार में जबरदस्त भीड़ रहती है। यदि यही हालात सड़क के रहे तो ऐसी भीड़ में न जाने कितने लोगों तो इस कीचड़ में सने हुए दिखाई देंगे।
जरा इसे भी पढ़े
आदमखोर गुलदार मशहूर शिकारी जॉय हुकिल की गोली से ढेर
पुलिस ने अग्रिम मोर्चे पर रहकर जनता की सहायता की : राज्यपाल
प्रदेश कांग्रेस ने मनाया राज्य स्थापना दिवस