आप लोगो को अक्सर देखते है कि अपनी बालों को रंगने के लिए रासायनिक रंगो का प्रयोग लेकिन क्या अपा को मालूम है उसें स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। फिनलैंड के शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग बालों को रंगने के लिए इस्तमाल किए गये पदार्थे एंव हार्मोनल गर्भनिरोधक से महिलाओं में स्तर में कैंसर कह संभावना बढत्र जाती है। फिनिश कैंसर रजिस्ट्री शोधकर्ता माने तो इन चीजो से प्राप्त स्तन कैंसर के तत्वों को अध्ययन किया गया और शोधकर्ता को कहना है कि ये खतरा बढ़ती उम्र एंव गलत लाइफस्टाइल के वजह से औरतो में ज्यादा।स्टडी के मुताबकि हार्मोनल गर्भनिरोधक के प्रयोग करने से मेनोपाॅज करने के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा पचास प्रतिशत बढ़ जाता है। वही शोधकर्ताओ का कहना है कि जो लोग बालों में रसायनिक रंगो का प्रयोग करते हैं तो उनमें ये खतरा 21 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इसलिए आपको सलाह दी कि महिलाओं को ये रसायनिक रेंगो से बचना चाहिएं।