गोरखाली सुधार सभा का स्थापना दिवस समारोह 17 को धूमधाम से मनेगा

Gorkhali sudhar sabha
पत्रकार वार्ता के दौरान गोरखाली सुधार सभा के पदाधिकारी।
Gorkhali sudhar sabha का स्थापना दिवस समारोह 17 को धूमधाम से मनेगा

देहरादून। गोरखाली सुधार सभा (Gorkhali sudhar sabha) का स्थापना दिवस समारोह 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। खुखरी नृत्य आकर्षण का केंन्द्र होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में अपना 80वाॅं स्थापना दिवस 17 अप्रैल को धूमधाम से मनायेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मानेकशा सभागार में विधिवत पूजा-हवन के साथ प्रारम्भ होगा। भव्य समारोह का आयोजन शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क गढ़ी कैन्ट में होगा। इस अवसर पर स्थापना दिवस विशेषांक स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा। अपनी संस्कृति एवं लोककला नृत्य की परपंरा को दर्शाने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। विशेषकर छात्र-छात्राओं द्वारा सुप्रसिद्ध लोकप्रिय खुखरी नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम के आकर्षण का केंन्द्र होगी।

उन्होंने कहा कि गोरखाली सुधार सभा की स्थापना 80 वर्ष पूर्व 17 अप्रैल 1938 को हुई थी। यह हमारे समुदाय की भारत वर्ष की सबसे पुरानी संस्था है जो विगत 80 वर्षो से समाज की उन्नति एवं विकास हित के कार्यो में कार्यरत है। हमारी संस्था का मुख्य उइ्रदेश्य समाज उन सभी वर्ग के लोगों की उन्नति एवं उत्थान हेतु प्रयास करना है जो सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछडे है। पत्रकार वार्ता के दौरान गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदाम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पुजा सुब्बा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सचिव मधुसूदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :