ऑनलाइन खरीदारी की प्रवृत्ति महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो चुका है। खासकर वह महिलाएं इस तकनीक का लाभ उठा रहे हैं जो सगाई के कारण बाजार नहीं जा सकतीं या जो भीड़ में चलने फिरने और दुकानदारो से मोलभाव करने से घबराती हैं। जहां ऑनलाइन खरीदारी महिलाओं को खरीदारी करने में आसानी हुई है वहीं उन्हें धोखाधड़ी का भी सामना करना पड़ता है। कभी कभी ऐसा होता है कि ऑनलाइन जो बात पसंद की जाती है, पार्सल मिलने पर इसमें बिल्कुल वही आइटम निर्यात नहीं होता। फिर न तो इस बात का इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही वापस कर अपनी राशि प्राप्त की जा सकती है। इसलिए समझदारी का तकाजा यही है कि जब भी ऑनलाइन खरीददारी तो सोच-समझकर करे, ताकि नुकसान न उठाना पड़े।
जरूरी नहीं कि ऑनलाइन खरीदी गई हर चीज बुरी हो। कई वेबसाइटें ऐसी भी हैं जो विश्वसनीय हैं और आदेश के अनुसार सामान खरीदारों को देती हैं। कुछ महिलाओं का कहना है कि कपड़ों और अन्य चीजों की खरीद में तो उन्हें कोई कठिनाई नहीं होता लेकिन जब बात जूतों की आ जाए तो वह परेशान हो जाती हैं कि ऑनलाइन जूतों की खरीद में उनके नाप का अनुमान कैसे होगा? इसके लिए भी महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि साइट पर प्रत्येक आइटम विवरण मौजूद है। सबसे पहले आप इस चार्ट को खोजें जहां उपाय के बारे में पूरी जानकारी मौजूद हों।
यह बात भी उल्लेखनीय है कि हर कंपनी के जूतों का आकार एक नहीं होता .हो सकता है एक कंपनी के जूते आप 6 नंबर आता होता जब आप किसी और कंपनी से खरीद तो उसका नंबर भिन्न हो। इसलिए इसका आसान तरीका यही है कि आप कोई भी जूता आदेश करने से पहले वेबसाइट पर दी गई हेल्पलाइन पे संपर्क करें। उन्हें अपने नाप के बारे में बताएँ तो वह अपकी सही मार्गदर्शन करेंगे। कोशिश है कि किसी ऐसी वेब साइट से खरीदे जहां फुटवेयर पसंद न आने या आकार छोटा बड़ा होने की स्थिति में वापस या बदलने की सुविधा मौजूद है।
कई बार ऐसा भी होता है कि जब पार्सल घर आता है तो महिलाएं अपने किसी काम में व्यस्त होते हैं वे पार्सल रखकर भूल जाती हैं। कई दिनों के बाद उन्हें पार्सल देखने का विचार आता है। तब तक साइट नीति के अनुसार खरीदी गई वस्तुओं बदलने की अवधि समाप्त हो चुकी होती है। इसीलिए महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जब भी कोई चीज खरीदे और पार्सल घर आए तो उसे उसी समय देख लें ताकि बदलने में आसानी हो। जूतें खरीदते समय एक और बात का भी ध्यान रखें कि खरीदने से पहले उसकी हिल्स का आकार भी देख लें। जब हर तरह से संतुष्ट हो जाएं तब आॅर्डर दें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
झटका! अब Youtube से नहीं कमा सकेंगे आसानी से पैसा, पॉलिसी में हुआ बदलाव
अगर नए डिजाइन के जूते खरीदना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि पहली बार ऑनलाइन न खरीदें, क्योंकि जरूरी नहीं कि जूते की पिक्चर अच्छे लग रहे हैं वे अपने पैरों में भी सजें। हमेशा आरामदायक जूते चुनें ताकि चलने में आसानी हो। पहली बार ऑनलाइन जूता खरीदते हुए एहतियातन एक जोड़ी खरीदें। आदेश प्राप्त होने पर जूतों की गुणवत्ता पसंद आए तो बड़ी संख्या में खरीदा जा सकता है। पैसों का मामला भी देखभाल के करें।
फेसबुक का ऐलान! इस तरह के स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा मैसेंजर
अक्सर ऑनलाइन वेबसाइटें क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मूल्य लेती हैं। लेकिन बेहतर यह है कि इन वेबसाइटों के दुकान जिन्हें भुगतान का आॅर्डर दिया गया माल प्राप्त होने पर करनी होती है। एक और बात का भी ख्याल रखें कि यदि किसी वेबसाइट से खरीदारी की योजना हैं पहले उसकी साखा के बारे में जानने के लिए लोगों से जानकारी प्राप्त कर ले जब संतुष्ट हो जाएं तब दुकान से खरीदारी करें।