वन टाइम यूज प्लास्टिक एक माह तक रखा जाए स्थगित : संजय

One time use plastic should be postponed for one month

One time use plastic should be postponed for one month

एक माह तक नए नियमो की दी जाए जानकारी

विकासनगर। One time use plastic should be postponed for one month उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने विकासनगर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ नगर पालिका विकासनगर अध्यक्ष शांति जुवांठा एवं अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन से भेंट कर ‘वन टाइम यूज़ प्लास्टिक’ के विषय में वार्ता की।

आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाले वन टाइम यूज़ प्लास्टिक के नियमों की कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष एवं पालिका प्रशासन से आग्रह किया कि आगामी 1 माह तक इस विषय में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

सभी हित धारकों को नए नियमों की जानकारी दी जाए। साथ ही आगामी 1 माह तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही को स्थगित रखा जाए। पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने इस विषय में सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत अमरजीत सिंह उपर्फ राजू सहित अनेक व्यापारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

हम अपने प्रत्येक संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध : सीएम
अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा विरोध की रस्म अदायगी : चौहान
भारी बारिश के कारण सड़क पर फंसे एमएलए, बिजली व संचार व्यवस्था ठप