लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी वाइफाई सुविधा

मुंबई । मुंबई उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाइफाइ सुविधा उपलब्ध कराने वाली रेलवे ने अब लोकल व लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी निशुल्क वाइफाइ हाई स्पीड सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। रेलवे पहले ही कुछ स्टेशनों पर इस तरह की सुविधा दे रही है।
लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में निशुल्क वाइपफाइ हाईस्पीड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलटेल की ओर से प्रस्ताव मंगाया गया है। उल्लेखनीय है कि रेलवायर के नाम से निशुल्क वाइफाइ हाई स्पीड सुविधा उपलब्ध कराने का काम गूगल के सहयोग से रेलटेल करती आ रही है। इसके अलावा रेलवे प्रवास को सुखदायी बनाने के लिए गाडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। रेलटेल के अनुसार 2018 में रेल यात्रियों को लोकल व एक्सप्रेस टे्नों में निशुल्क वाइफाइ हाई स्पीड सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। रेलटेल के अनुसार पहले चरण में सभी उपनगरीय लोकल और राजधानी, शताब्दी व दुरंतो सहित 100 लंबी दूरी की गाडियों में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रत्येक लोकल में तकरीबन एक साथ 1200 रेलयात्री निशुल्क वाइपफाइ हाई स्पीड सुविधा का प्रयोग कर सकेंगे।