हिन्दु कटरपंथी की वहज से फिर एक मुस्लिम युवक की हत्या

muslim

भारतीय पुलिस ने राजधानी नई दिल्ली के पास चलती ट्रेन में एक मुस्लिम युवक को चाकू के वार से मारने वाले हिन्दू युवक को गिरफ्तार कर लिया है। विदेशी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस समय उसने ट्रेन में 4 लोगों पर हमला किया वह नशे की हालत में था, जबकि उसे उकसाया गया था कि ‘इस गाय का मांस खाने वाले हैं’।
पुलिस का कहना है कि 20 हिंदुओं ने चलती ट्रेन में 4 मुसलमानों पर हमला किया था इस घटना में 3 मुसलमान घायल भी हुए थे। पीड़ितों के हवाले से पुलिस ने बताया कि वह ईद के लिए खरीदारी करके नई दिल्ली से वापस हरियाणा जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी पूर्णता दीप गोपाल का कहना था कि घटना दो समूहों के बीच सीट के अधिग्रहण पर हुई थी। उनका कहना था कि उन्होंने ट्रेन के डिब्बे में सीट हासिल करने के लिए झगड़ा किया। यह भी आरोप लगाया गया है कि इस अवसर पर धर्म के बारे में कुछ ऐसे शब्द बोले गए जिससे हालात काबू से बाहर हो गए।

गौरतलब है कि देश में भाजपा का शासन आने के बाद देश में अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से मुसलमानों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसमें दर्जनों मुसलमान मारे गए और सैकड़ों घायल हो चुके हैं। पिछले 3 साल के दौरान गाय तस्करी या गाय का मांस खाने के संदेह में हिंदू कटरपंथियों के हमलों की घटनाओं की खबरे आती रहती है। लेकिन इस विषय पर केंद्र या किसी भी राज्य सरकार की और से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

2015 में दादरी में इस्हाक नामक व्यक्ति को उसके पड़ोसियों ने इस संदेह में हत्या कर दी थी कि उसने गो हत्या की है लेकिन बाद में पुलिस का कहना था कि पीड़ित के घर से बरामद होने वाला मांस बकरे है। पिछले साल भी राजस्थान में हिंदू चरमपंथियों ने होटल प्रबंधक ग्राहकों को गाय का मांस प्रदान करने पर अत्याचार किया था।