अब दुकानों से नहीं मिलेंगे सामान, होगी होम डिलीवरी

Now goods will not be available from shops

Now goods will not be available from shops

देहरादून। Now goods will not be available from shops कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया गया है। सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानों पर भारी भीड़ और संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए मुख्य आढ़त बाजार और धमावाला बाजार के व्यापारियों ने दुकान से सामान नहीं देने का फैसला किया है।

पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सूची से दुकानों से संपर्क कर आप घर बैठे सामान मंगवा सकते हैं। देहरादून के मुख्य आढ़त बाजार और धामावाला बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद व्यापारियों की सहमति से 26 मार्च से व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है।

ऐसे में अब आमजन पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई दुकानदारों की सूची से सामान मंगवा सकते हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रिटेलर के द्वारा सामान की आपूर्ति करने से पहले चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को सूचित कर अनुमति ली जाएगी।

जरा इसे भी पढ़ें

मुसीबत में सरकार को याद आ रही आंगनबाड़ी वर्कर
उत्तराखंड विधानसभा : 53 हजार करोड़ रु का बजट बिना चर्चा के पारित
अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने का अधिकार जिलाधिकारियों को