No interest in sending Harish Rawat to jail
नैनीताल। No interest in sending Harish Rawat to jail भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तकनीकी पहलू को देखते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, वह भी व्यक्तिगत रूप से।
उन्होंने कहा कि रावत की गिरफ्तारी और उनको जेल भेजने में पार्टी की कोई रुचि नहीं है।नैनीताल में अखिल भारतीय विवि कर्मचारी महासंघ के सेमिनार में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत की ककड़ी पार्टी पर चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि बड़े भाई हरदा नाटक करते रहते हैं। ककड़ी खिलाने के साथ ही रायता फैलाते रहते हैं लेकिन उन्हें स्टिंग मामले में घबराहट नहीं होनी चाहिए। भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत की सीटों पर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ डटे बागियों को पार्टी से हटाया जाएगा।
जबकि पार्टी टिकट देने के बाद जो लोग मैदान से हटे हैं, उन्होंने अपने रास्ते खुद खोल दिए। संगटन उन पर भी कार्रवाई करेगा। बागियों की सूची मांगी गई है। इस अवसर पर कुलपति प्रो केएस राणा, विधायक संजीव आर्य समेत पार्टी के तमाम नेतागण मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़ें
एयर इण्डिया की मुम्बई-देहरादून-वाराणसी हवाई सेवा शुरू
तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर गिरा बोल्डर, 6 लोगों की मौत
मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा