इस टीवी अभिनेत्री ने वेबसिरीज की दुनिया में अपने बाॅल्डनेस से मचाया धमाल

Nia Sharma
Nia Sharma ने वेबसिरीज की दुनिया में अपने बाॅल्डनेस से मचाया धमाल
हिना आजम

जीटीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल ‘जमाई राजा‘ की रोशनी को सारा देश इसी किरदार से पसंद करता है लेकिन रोशनी यानी निया शर्मा ( Nia Sharma ) का आप ऐसा रूप देखेंगे जिससे आपकी दिल की धड़कन तेज हो जाएगी, क्योंकि आपकी रोशनी अब वेबसिरीज की दुनिया चमकाएगी मतलब बाॅल्ड सीन्स में नजर आयेंगी।

Nia Sharma in TWISTED 2

हम बात कर रहे हैं वेबसिरीज ‘ट्विस्टेड‘ के दूसरे पार्ट ‘ट्विस्टेड-2‘ की। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें निया पिछली सिरीज से ज्यादा ग्लैमरस और हाॅट अवतार में दिखेंगी। विक्रम भट्ट की ट्विस्टेड काफी सस्पेंस से भरी और थ्रीलर थी, जिस वजह से फैंस इसका दूसरा हिस्सा देखने कोे बहुत एक्साइटेड थे तो उनका इंतजार अब खत्म हो गया है।

Nia Sharma की बाॅल्डनेस और सेक्सी लुक को किया जा रहा पसंद 

Nia Sharma in TWISTED 2

इसका ट्रेलर देखते ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि इसमें कितने ट्विस्ट होंगे और यह कितनी सस्पेेंस से भरपूर होगी। निया के फैंस उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी बाॅल्डनेस और सेक्सी लुक को पसंद कर रहे हैं। इस सिरीज के पिछले हिस्से में निया दौलत के लिए कई लोगों से प्यार करके बाद में उनका कत्ल कर देती है। इसमें इतने ट्विस्ट थे कि समझ ही नहीं आता था कि खूनी कौन है?




उसमें भी निया के सेक्सी और बाॅल्ड सीन्स काफी पसंद किए गए। इस सिरीज में एक पुलिस आॅफिसर उसका केस सुलझाता है लेकिन उन दोनो की रोमेंस की कहानी शुरू हो जाती है जिसके साथ फिर शुरू होता है ट्विस्ट। तो इन ट्विस्ट को समझने के लिए और निया के सेक्सी सीन्स को देखने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा इसके रिलीज होने का। तब तक इंतजार करते रहिए और किया भी क्या जा सकता है।

जरा इसे भी पढ़ें :