हैकर्स अब नये तरीके से कर रहे हैं हैकिंग

hacker

कैलिफोर्निया। गूगल की सब कंपनी ‘एल्फाबेट इंक’ ने चेतावनी दी है कि अगर आप अपने किसी परिचित से ईमेल प्राप्त हो जिसमें किसी ऑनलाइन गूगल दस्तावेज फाइल (गूगल डॉक्स) लिंक हो और आप इस लिंक पर क्लिक करने के लिये कहा जाये तो इस निर्देश पर कभी अमल न करें क्योंकि ऐसा करने पर पासवर्ड और उपयोगकर्ता के नाम सहित अपने ईमेल खाते सारी जानकारी किसी अज्ञात हैकर तक पहुंच जाएगी।
एल्फाबेट इंक के अनुसार अब हैकर्स इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाने और उनकी संवेदनशील जानकारी का उपयोग करने के लिए नया रणनीति आविष्कार किया है जो वास्तव में अतीत में किए जाने वाले ‘‘फिशिंग हमला’’ (चीपेीपदह ंजजंबो) ही का आधुनिक मामला है ।
‘‘फिशिंग’’ हमले में आप एक ऐसी ईमेल प्राप्त होता है, जो जाहिरा तौर पर अपने किसी दोस्त या परिचित से होती है जो आमतौर पर किसी दूसरे देश में आपात स्थिति के तहत फंसने की चर्चा होती है और आप तुरंत वित्तीय सहायता कि लिए अनुरोध किया जाता है। अलबत्ता कभी कभी संपर्क के लिये कोई लिंक भी दिया जाता है, जिस पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट हैक हो जाता है।

टीवी चैनलों और यूट्यूब के खिलाफ फेसबुक की नई योजना
अब फेसबुक मे पेज लाईक कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत

समय बीतने के साथ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को भी सावधान हो चुके हैं और अब ऐसे फिशिंग हमलों की चपेट में नहीं आते इसलिए हैकर्स फिशिंग विधि को बदल दिया है। नए तरीके के तहत वह ऐसी ईमेल सेटिंग देते हैं जो जाहिरा तौर पर किसी हानिरहित सी ‘‘गूगल डॉक्स’’ का लिंक मौजूद होता है लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही एक ऐसा ऑनलाइन कार्यक्रम सक्रिय हो जाता है जो आपके ईमेल खाते की सारी जानकारी हैकर को भेज देता है। इस जानकारी के माध्यम से अपने ईमेल अकाउंट हैक करके अपनी संवेदनशील और बहुमूल्य जानकारी तक पहुँचा जा सकता है जबकि कुछ मामलों में आपको अपूरणीय क्षति भी पहुंच सकता है।
इस हमले में कोई वायरस आपके कंप्यूटर को प्रभावित नहीं करता इसलिए अधिकांश एंटीवायरस प्रोग्राम भी इसके खिलाफ कुछ नहीं कर पाते। फिलहाल इस नए फिशिंग हमले से बचने का एकमात्र तरीका यही है कि किसी भी ईमेल के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करने से परहेज करे और लिंक दुविधा महसूस हो लेकिन उस पर क्लिक करना भी आवश्यक लगे तो बेहतर है कि ईमेल भेजने वाले कोई दूसरा स्रोत उपयोग करके संपर्क करे और पुष्टि की जाए कि यह संदेश वास्तव उसी ने भेजा है या फिर यह किसी हैकर की कारस्तानी है।
हालांकि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इस समस्या का समाधान जल्द ही ढूंढ लेंगे लेकिन फिर भी हमें ध्यान देना चाहिए और प्राप्त होने वाली हर फाइल और प्रत्येक लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसी में सावधानी है।