Nationalist Regional Party will fight for the victims
देहरादून। Nationalist Regional Party will fight for the victims राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने चिट फंड कंपनियों से पीड़ित लोगों को उनका हक दिलाने का जिम्मा उठाया है। आज सर्वोत्तम एग्रो सोसाइटी द्वारा किए गए फ्रॉड के खिलाफ राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी सोनिका सिंह से मिले और उनको विस्तार से इस संबंध में अवगत कराया।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों की संख्या में सर्वोत्तम एग्रो सोसाइटी द्वारा छले गए निवेशक भी थे। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने सर्वोत्तम सोसाइटी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।
शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी निवेशकों को इस बात का आश्वासन दिया कि सर्वोत्तम एग्रो सोसाइटी के मालिकों की संपत्तियों का पता लगाकर उनकी नीलामी कराई जाएगी और निवेशकों को उनका पैसा लौटाया जाएगा।
इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ता सीओ सिटी से भी मिले उन्होंने भी निवेशकों के साथ किया जा रहे फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पार्टी कार्यकर्ता नीलम लखेड़ा ने कहा कि पार्टी पीड़ितों के साथ है और एग्रो समिति के मालिकों के खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
पर्यटन के नाम पर बढ़ती अपसंस्कृति पर आक्रोश, सीएम को भेजा ज्ञापन
चिटफंड कंपनी पैसा लेकर हुई फरार
डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया