कठुआ कांड के विरोध में Muslim seva sangathan ने निकाला पैदल मार्च
देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन (Muslim seva sangathan) द्वारा शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी की सदारत में संगठन के संयोजक व संरक्षक आजाद अली व अमन पसंद शहरवासियों द्वारा परेड ग्राउण्ड में एकत्रित होकर परेड ग्राउण्ड से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई 8 साल की बच्ची के साथ मंदिर परिसर में बजरंग दल से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गैंगरेप जैसा घिनौना अपराध किया व आस्था के मंदिर को भी शर्मसार किया।
ऐसे व्यक्तियों का कोई धर्म नहीं हो सकता ऐसे व्यक्तियों को तत्काल समाज से बहिष्कार करते हुए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। उन्नाव जिले में सत्ताधारी पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर द्वारा रेप व विधायक के भाई द्वारा रेप पिड़ीता के पिता की हत्या के आरोपियों को तत्काल फांसी की मांग करी। उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनी शहर में एक सोषल मीडिया पर विडियो वायरल किया गया जिसकी कोई सत्यता नहीं थी।
दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाये
विडियो को आधार बनाकर स्वामी दर्शन भारती व उसके समर्थकों द्वारा बेकसूर मुसलमानों की दुकानें जलाई गयी व बेकसूर मुसलमानों से अभद्रता की गई, इस कृत्य के दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफतारी की मांग करी।
सूरत में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी कार्यकर्ता हरीश ठाकुर व उसके सहयोगीयों की फांसी की मांग करते हुए राष्ट्रपति से मुस्लिम सेवा संगठन ने अनुरोध किया उक्त कृतियों के दोषियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए देशभर में इंसानियत जिंदा है का पैगाम देने का कष्ट करें। इस तरह के अपराधों के लिए अलग से कानून बनाकर एक माह में सजा का प्रवधान हो।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
राजभवन में मधुमक्खी पालन का सफल प्रयोग
-
मोबाइल रिकवरी सेल ने खोज निकाले 32 लाख रूपए के स्मार्टफोन
-
दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कार्यक्रम में मुख्य रुप से मोहम्मद अहमद कासमी (शहर काजी), साहब व संगठन संयोजक/संरक्षक आजाद अली व इकाई अध्यक्ष मेहुवाला हसीन राव, आकीब कुरैशी, नाजिम खान, सदाम कुरैशी, वसीम अहमद, जुनैद अंसारी, दानिश कुरैशी, सोहेल खान, अदनान खान, शाहनवाज अब्बासी, नदीम चैधरी, साकिब कुरैशी, आसिफ कुरैशी, मोहम्मद तत्यन, मुद्दसिर कुरैशी, दानिश खान आदि मौजूद रहे।