दो से अधिक बच्चे वालो को सरकारी नौकरी नहीं

government office

असम सरकार ने घोषणा की है कि जिसके भी दो से अधिक बच्चे होंगे उन्हे सरकारी नौकरी नहीं मिलेगा। असम की भाजपा सरकार ने यह घोषणा एक मसौदा जनसंख्या नीति के तहत की। इसमें दो से अधिक संतान वाले व्यक्तियों को असम में सरकारी नौकरी नहीं देने एवं सभी बालिकाओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निःशुल्क देने की सलाह है।

sonowal asam
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि ‘यह मसौदा जनसंख्या नीति है। और हमने सुझाव दिया है कि जिस भी व्यक्ति के दो से अधिक बच्चे है वह किसी भी सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होंगे।

हालंकि यह नीति लाभ वाली सरकारी योजनाओं में लागू होगी। उन्होंने कहा कि यह शर्त नौकरी पाने वाले किसी भी व्यक्ति पर सेवाकाल के आखिरी तक लागू होगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर देने, आवास उपलब्ध कराने एवं अन्य ऐसी कोई भी सरकारी लाभ वाली योजनाओं के लिए भी यह नीति लागू होगी।