जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती

Five children eaten poisonous fruits

Five children eaten poisonous fruits

देहरादून। Five children eaten poisonous fruits डोईवाला ब्लाक के  केशवपुरी के रहने वाले पांच बच्चों द्वारा जहरीला फल खा लिया गया। जिससे कारण बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा सभी बच्चों को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जहां चिकित्सकों द्वारा तबीयत ज्यादा खराब होने पर सभी बच्चों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि अब सभी बच्चें खतरे से बाहर हैं|

सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण ने बताया कि बुधवार की शाम को कुछ बच्चे खेलते हुए जंगल की ओर चले गए थे। जहां बच्चों ने पेड़ से तोड़कर बैर की तरह दिखने वाले जहरीले फल खा लिए। जिससे इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

बच्चों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया

सभी बच्चें उल्टी और दस्त करने लगे, जिसके बाद आनन- फानन में परिजनों द्वारा पांचों बच्चों को डोईवाला के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। ऐसे में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों द्वारा इन बच्चों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

फिलहाल, इन बच्चों की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।वहीं, इन बच्चों की पहचान सना पुत्री मुस्ताक आलम 5 वर्ष,आसमा पुत्री मोहम्मद सालिक 6 वर्ष, असद पुत्री मोहम्मद सालिक 4 वर्ष,आयुष पुत्र मोहम्मद रफी 6 वर्ष, साहेब पुत्र मोहम्मद अथर्व 5 वर्ष के रूप में हुई है।

इस मामले में डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि बुधवार शाम को पांच बच्चों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था।

बच्चों ने कुछ जहरीला फल खाया था। जिसके बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया था। लेकिन, इन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दून हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।

जरा इसे भी पढ़ें

मुख्य शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
गुलदार की खाल के साथ दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी