आधुनिक-कौशल आधारित शिक्षा वक्त की जरूरत : बिलाल

Modern-skill based education is need of the hour

Modern-skill based education is need of the hour

मदरसों में भी आईटी के उपयोग से होगी तालीमः डाॅ. जुबैर
दायित्व फाउंडेशन ने कराई कार्यशाला

देहरादून। Modern-skill based education is need of the hour आधुनिक दौर में तकनीक और कौशल आधारित शिक्षा पध्दति ही कारगर साबित हो रही है। स्कूल हो या मदरसे या कालेज सभी संस्थानों में स्किल आधारित कोर्स संचालित किये जाने की जरूरत है, ताके नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।

यह बात रविवार को दायित्व फाउंडेशन की और से दायित्व करियर अकेटमी टर्नर रोड में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए नोएडा से आये टूटोरिक्स के उपाध्यक्ष के बिलाल अहमद ने कही। उन्होने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का साहारा लिया जाना समय की अवश्यकता है।

पठन-पाठन के तौर-तरीकों में बदलाव आ गया है, मदरसों में धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने वालों छात्रों को भी आधुनिक कौशल व तकनीकी शिक्षा मुहय्या कराने को एक ऐप बनाया गया है, जिसके माध्यम से मौजूदा निसाब(पाठ्यक्रम) में बदलाव किये बगैर छात्रों को हाईस्कूल व इंटर तक आसानी के साथ पढ़ाया जा सकता है।

इस मौके पर बरैली से पधारे आईएफएस के अध्यक्ष डाॅ. जुबैर अहमद ने कहा कि नौकरियों के सीमित होते अवसरों के देखते हुए स्वरोजगार के अवसर तलाशने होंगे, इसके लिये छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास से जुडे कोर्स कराने की जरूरत है।

उन्होने कहा कि कारोबार व स्वरोजगार की बहुत उपयोगिता है, हमे सही रास्ता तलाशने और मेहनत करने की अवश्यकता है। कार्यशाला में तय किया गया कि मदरसों में भी आईटी के उपयोग से तालीम को फरोग दिया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता इ. अब्दुल रहमान व संचालन मौहम्मद शाहनजर ने किया।

इस मौके पर दारूल उलूम असादिया इक्कड़ खुर्द हरिद्वार से मौलाना शराफत अली कासमी, मदरसा रशीदिया ज्वालापुर से मौलाना इलियास कासमी, मदरसा अरशदिया ज्वालापुर से मौलाना इकराम, मदरसा इजहारूल उलूम से मौलाना सुफयान, मदरसा दार-ए-अरकम से मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना गुलशेर अहमद कासमी, कारी अबुल फज़ल, मौलाना सलमान नदवी|

मौलाना आमिर, मौलाना अब्दुल मन्नान, मुफ्ति अयाज, मुफ्ति खुशनूद, कारी शाहवेज, मौलाना अब्दुल वाजिद, मास्टर आबिद, मास्टर मुस्तकीम, मास्टर शहजाद, कारी मोहसीन, बिलाल अहमद, नफीसुल हसन, कारी मुन्तजिर, मौहम्मद इकराम, कार्यशाला के आयोजकों में दायित्व के अध्यक्ष मौहम्मद युसूफ, डाॅ. तनवीर आलम, हाजी इकबाल हुसैन, नदीम अहमद, फैजान अली, फरमान इकबाल, आफाक अहमद, एमएस मलिक आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

यूपीईएस में धूमधाम से मना 19 वां दीक्षांत समारोह
डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून में प्लेसमेंट उत्सव आयोजित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मना