Mobilized against roorkee mayor
शहरी विकास मंत्री से जांच जारी रहने तक मेयर के अधिकारों पर रोक लगाने की मांग
देहरादून। Mobilized against roorkee mayor रुड़की मेयर के अधिकार सीज करने की मांग को लेकर सोमवार को रूडकी नगर से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल सहित 35 पार्षदों ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रशासनिक जांच में रुड़की मेयर पर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में जांच जारी रहने तक मेयर के अधिकारों पर रोक लगाई जाए, ताके जांच प्रभावित न हो।
भाजपा से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी मेयर गौरव गोयल के खिलाफ लामबंद हो गये है। विधायक देशराज कर्णवाल ने ही भाजपा मेयर गौरव गोयल की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएम हरिद्वार ने जांच की तो कई आरोप सही पाए गये।
अब भाजपा के ही विधायक ओर पार्षद गौयल के खिलाफ शहरी विकास मंत्री के यहा शिकायत लेकर पहुंचे है कि जब तक मेयर के खिलाफ जांच चल रही है तब तक उनके प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिये जाए।
जरा इसे भी पढ़े
राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का आयोजन किया गया
घर के आंगन में खेल रही बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला
कर्नल कोठियाल ने युवाओं से किया सीधा संवाद
 
            


