Minister Joshi inspected the holy soil of martyrs’ courtyard
सैन्य धाम में निर्मित अमर जवान ज्योति में 3 जुलाई को की जाएगी शहीदों के आंगन की पवित्र माटी प्रतिस्थापित
कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सीडीएस जनरल अनिल चैहान, वीर नारियां होंगी शामिल
देहरादून। Minister Joshi inspected the holy soil of martyrs’ courtyard प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम स्थल में कल यानी 03 जुलाई को उत्तराखण्ड के पंचम धाम सैन्य धाम में आयोजित होने वाले शहीदों के आंगन की पवित्र माटी का प्रतिस्थापन समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के अधिकारियों को निर्देशित किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कल सोमवार 03 जुलाई को देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम में निर्मित होने वाले अमर जवान ज्योति के निर्माण में 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को अमर जवान ज्योति में प्रतिस्थापित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा शहीद के आंगन की मिट्टी के साथ साथ उत्तराखंड की 13 जिलों की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पावन जल को भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चैहान तथा वीर नारियां कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री जोशी
मनरेगा तहत कार्यों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री जोशी
श्री अन्न को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली : गणेश जोशी