मेट्रो में 11 नवम्बर की आधी रात तक मान्य होंगे 500 और 1000 के नोट

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए अगले 72 घंटे (11 नवम्बर की आधी रात तक) 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मान्य करार दे दिया है। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट आठ नवंबर की आधी रात से बंद होने के बाद लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार सुबह घोषणा की जा रही थी कि 500 और 1,000 के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इसके बाद आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकान्त दास ने शहरी विकास मंत्रालय से बात की और इस गलती को सुधारा। उन्होंने कहा कि एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि ऊंचे मूल्य के नोट मेट्रो स्टेशनों पर पहले 72 घंटो तक स्वीकार किए जाएंगे। पिफलहाल दिल्ली मेट्रो ट्रैवल कार्ड रिचार्ज कराने के लिए अब अगले तीन दिन पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट दिए जा सकते हैं। लोगों के लिए इसे बड़ी राहत माना जा रहा है। इससे पहले सरकार ने कल 500 और 1,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में पुराने नोटों को अगले 72 घंटों तक स्वीकार किया जाएगा। इनमें सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की पफार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डो पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, अंत्येष्टि स्थलों, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन शामिल हैं। इस सूची में मेट्रो स्टेशन का नाम शामिल नहीं था।