मलाइका ने अरबाज से मांगा इतने करोड़ का मुआवजा

मुंबई । अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक की खबरों के बीच अब इससे जुड़ी एक और खबर मिली है। इस खबर के अनुसार, मलाइका अरोडा ने तलाक के साथ मुआवजा के तौर पर 15 करोड़ रु. की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, इस रकम के अलावा मलाइका अरोड़ा अपने बेटों के नाम फ्रलैट और उनकी परवरिश के लिए हर साल एक करोड़ की रकम पाने का लिखित आश्वासन चाहती हैं। तलाक का मामला बांद्रा के फैमिली कोर्ट में पंहुच चुका है और कहा जा रहा है कि कोर्ट में ही मलाइका की ओर से इन सारी मांगों को याचिका में रखा गया है।

mlaika-and-arbaaz

अभी तक इन मांगों को लेकर अरबाज खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है। 16 सालों की शादी के बाद 2016 में दोनों ने अपनी शादी के रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया और तलाक की अर्जी कोर्ट में लगा दी, लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक इसका कोई कारण नहीं बताया। बाॅलीवुड की चर्चाओं में अर्जुन कपूर के साथ मलाइका के रिश्तों को इससे जोड़ा जा रहा है, तो मलाइका की ओर से इसे सलमान से जोड़ा जा रहा है, जिनसे सलमान की पटरी बिल्कुल नहीं जमती।