कानपुर। भाजपा 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के कानपुर मेंहोने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने कुछ खास इंतजाम कर रही है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए उस ‘लकी कुर्सी’ को निकाला है जिसमें बैठकर पीएम मोदी ने 19 अक्टूबर 2013 को ‘विजय शंखनाद’ रैली का आह्वान किया था। एवं 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारम्भ किया था। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता चाहते है कि प्रधानमंत्री मोदी 19 दिसंबर को होने वाली रैली में इसी कुर्सी पर बैठें।
भाजपा का मानना है कि यह कुर्सी प्रधानमंत्री मोदी के लिए लकी है। और 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटें भाजपा के खाते में आई थी। इसी वजह से इस बार वही करिश्मा दोहनाने के लिए भाजपा ने मोदी के लिए इस ‘लकी कुर्सी’ को बाहर निकाला है। इसके अलावा जिस ग्लास में पीएम मोदी ने पानी पिया था व जिस डिब्बे में लड्डू खिलाए गये थे उसे भी संभाल कर रख गया है।