अमेरिका की बहुराष्ट्रीय टैक्नोलाॅजी कंपनी इंटेल ने क्रेडिट कार्ड के आकार का कंप्यूटर शुरू करने की घोषणा करके दुनिया को हैरान कर दिया। ताइपे में होने वाली कंपयूटैकस 2017 सम्मेलन में इंटेल ने जहां एक्स सीरीज के 18 कोर पीसी से इंट्रोडूयूस करवाया, वहीं कंपनी ने दुनिया को हैरान कर देने वाली घोषणा भी की। कंपनी ने घोषणा की कि इस साल अगस्त में ‘कंप्यूट कार्ड’ को पेश किया जाएगा, जो एक क्रेडिट और एटीएम कार्ड के आकार का होगा, लेकिन यह काम के बारे में किसी भी डेस्कटॉप पीसी से कम नहीं होगा।
इंटेल कंप्यूट कार्ड की लंबाई 94.5, चैड़ाई 55 और मोटाई महज 5 मिमी होगी, लेकिन इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की जगह होगी, जो किसी भी बड़े और स्मार्ट मोबाइल फोन से अधिक या बराबर है। लेकिन इस कार्ड के आकार की पीसी की खास बात यह होगी कि इसे तेज मोबाइल फोन से अधिक और सामान्य डेस्कटॉप कंप्यूटर से अधिक या बराबर होगी। कंपनी के अनुसार इस कंप्यूट कार्ड 4 को विभिन्न मॉडलों में पेश किया जायेगा, जिनके आकार समान, लेकिन गति अलग अलग होगी। कंप्यूट कार्ड ब्लू टूथ, वाई-फाई और अन्य डिवाइसेज से जुड़े होने की सुविधा भी शामिल होगी।
जरा इसे भी पढ़ें : जेब में रखे जाने वाला सबसे सस्ता लैपटाॅप तैयर जानिए इसकी खासियत
कंपनी के अनुसार इसे कंप्यूटर इंजीनियरों, पेशेवर और विशेषज्ञों को अधिक लाभ पहुंचेगा और वह अपनी सारी बातें हर समय एक कंप्यूटर लेकर यात्रा करेंगे और कंप्यूटर उनकी जेब में रहेगा। गौरतलब है कि इंटेल कंप्यूट कार्ड सहित अन्य उत्पादों और उपकरणों के लिए भागीदार कंपनियां लेनोवो, एच पी और डेल साझा इंट्रोडूयूस कराएगी। सम्मेलन में इंटेल ने तो अपनी भविष्य उत्पादों से संबंधित भी घोषणा की, मगर उसकी भागीदार कंपनियों की ओर से सम्मेलन के पहले सप्ताह में कोई नई घोषणा सामने नहीं आ सकी। यह सम्मेलन 3 जून तक जारी रहेगी।
जरा इसे भी पढ़ें : 3 स्क्रीन वाला पहला लैपटॉप तैयार
जरा इसे भी पढ़ें : अब खाना बनाने में नहीं पड़ेगी गैस की जरूरत अपनाये ये तकनीक