मुंबई,। आगामी 16 से 23 फरवरी तक बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने जा रहे बोधिस्तवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नाना पाटेकर को सिनेमा में उनके योगदान और उनके समाजिक कामों के लिए लाइपफ टाइम अचिवमेंट सम्मान दिया जाएगा। इस फेस्टिवल का आयोजन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। फेस्विटल का उदघाटन समारोह पटना के सचिवालय प्रांगण में अधिवेशन भवन में होगा। ये इस फेस्टिवल का दूसरा साल है। पिछले साल इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से 150 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया था। इस फेस्टिवल को बिहार एक विरासत का नाम दिया गया है।
इस दौरान फेस्टिवल में 122 देशों से 3543 फिल्मों की एंट्री मिली हैं। इनमें फीचर फिल्मों के अलावा डाक्युमेंट्री, शार्ट फिल्में, और वृत्त चित्र भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, फेस्टिवल में 150 से ज्यादा पफीचर फिल्मों का इस दौरान प्रदर्शन होगा। जिन देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी, उनमें भारत के अलावा ब्रिटेन, स्पेन, ईरान, अमेरिका, फ्रांस, इटली, तुर्की, रुस, ब्राजील, अर्जेंटिना, कनाडा, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, मैक्सिको, पोलैंड, क्रोशिया, इंडोनेशिया, जर्मनी और पड़ोसी देश श्रीलंका तथा बंगलादेश प्रमुख हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड से जिन सितारों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है, उनमें केतन मेहता, महेश भट्टा, विनित कुमार, अदूर गोपाल कृष्णन, शत्रुघ्न सिन्हा, श्याम बेनेगल, स्वारा भास्कर के अलावा हॉलीवुड से इटामी ब्रोजम (क्रोशिया), कारला मारिया (ऑस्ट्रिया), अनोमा राजाकरुणा (श्रीलंका), एंटीनो यूरानो (ब्राजील), के नाम शामिल हैं। समारोह में 2000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।