घटना से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत
टिहरी। प्रदेश में गुलदारों (leopard) का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है भीड़भाड़ वाले इलाको में गुलदार की धमक से आम जन तो भयभीत है ही यह जानवरों और बच्चों को भी अपना निवाला बना रहा है। घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के खोलगढ़ गांव की है। यहां गुलदार ने आठ साल के बच्चे को मार दिया। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मैक्स खाई में गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत
आपको बता दे की घटना बीते दिन देर शाम की है। ग्रामीण महेश पंवार का आठ साल का बेटा अन्नू घर के आंगन में खेल रहा था। तभी निकट ही घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को जबड़े में दबोचकर जंगल की तरफ भागने लगा। परिजनों व ग्रामीणों ने जैसे ही यह देखा तो वे शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे भागे। इस पर गुलदार अन्नू को छोड़कर भाग निकला।
गुलदार का हमला इतना गहरा था कि कुछ ही देर में दम तोड़ दिया
पिता ने मासूम को बहकाने की पूरी कोशिश की पर वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। गुलदार का हमला इतना गहरा था की इस हमले में अन्नू की गर्दन में गहरी चोट आई। इससे उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। इस घटना से क्षेत्र व आसपास के गांवों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की। लोगों को अपने घरो से निकलने में भी खौफ लग रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड का एक और लाल सरहद पर शहीद
बीते दिनों बिन्दुखत्ता में एक महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। महिला बिन्दुखत्ता गौला किनारे जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वहीं आदमखोर गुलदार की दस्तक से लोग खौफ के साए में हैं। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की थी। राजधानी देहरादून में भी बीते कुछ समय से गुलदार की धमक से आम जन भयभीत है।