लंदन। मधुमेह एक गंभीर बिमारी है और इसके इलाज का भी अभी तक पता नहीं किया जा सका है। जिन लोगों में यह रोग पैदा हो जाते हैं वह धीरे-धीरे मौत के मुंह में जाने लगते हैं। इसका प्रभाव गुर्दे, दिल, जिगर, आंखों और शरीर हर अंग को होता है। आम के पत्ते में कुदरत ने ऐसी प्रभावशीलता रखी है जिसकी वजह से रक्त में मौजूद मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। आइयें आपको आम के पत्ते से मधुमेह और अन्य बीमारियों के इलाज के बारे में बताते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : घर पर बनाएं लाजवाब आम का खीर
मधुमेह का इलाज
आम के पत्तों में ऐसे घटक पाए जाते हैं जिसकी वजह से रक्त का ग्लुकोज स्तर सामान्य रहता है। इसकी वजह से शरीर में इंसुलिन की भरपूर मात्रा नष्ट होती है और हमें कृत्रिम इंसुलिन लेने की जरूरत नहीं रहती।
कोलेस्ट्रॉल में कमी
इस वजह से हमारे शरीर के अंगो खासकर दिल की बीमारी पैदा होती है लेकिन आम के पत्तों से कोलेस्ट्रॉल पर काबू पाया जा सकता है। इस वजह से शरीर में विटामिन सी, फाइबर और पेपटिन पाई जाती है जो कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है।
जरा इसे भी पढ़ें : ऐसे जानिए खरबूजे मीठे है या नहीं
नेत्र रोग : इसमें मौजूद विटामिन ए की वजह से नेत्र स्वास्थ्य ठीक रहता है।
आम के पत्तों के उपयोग का तरीका
आम के पेड़ से 10 या 15 ताजा पते लें और रात को सोने से पहले उन्हें उबालें और सारी रात पानी में पड़ा रहने दें। सुबह उठकर नाश्ते से पहले का एक गिलास पी लें, कुछ दिन में आपको अंतर नजर आने लगेगा।