नई दिल्ली । भाजपा से निलंबित बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद 13 नवंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रही है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। संजय सिंह ने मंगलवार को कीर्ति आजाद के घर जाकर पूनम आजाद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बताया कि पूनम 13 नवंबर को आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कघ् िपूनम आजाद को काफी दघ्निों से आप में लाने की कोशघ्शि की जा रही थी और अंततः यह कोशघ्शि सफल हो गई। पूनम आजाद के आने से पार्टी में महघ्लिाओं और पूर्वांचल वालों का प्रतघ्निघ्धिघ्त्वि भी बढ़ेगा। पूनम दिल्ली बीजेपी की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
इससे पहले पूनम आजाद कह चुकी हैं कि उनके परिवार के साथ भाजपा अन्याय कर रही है, कीर्ति का पार्टी से निलंबन सही नहीं है। पूनम ने कहा था, ‘कीर्ति ने पार्टी की नीति और सिद्धांत के खिलाफ कोई काम नहीं किया था और वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर पिछले 25 साल से सक्रिय हैं’। गौरतलब हो कि डीडीसीए विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार हमला कर रहे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया था।