“ऑपरेशन शिनाख्त” अभियान का समापन

Operation Disintegration Campaign
Operation Disintegration Campaign

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में ऑपरेशन शिनाख्त अभियान ( Operation Disintegration Campaign ) का समापन समारोह आयोजित किया गया। दीपम सेठ पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में 01 मई 2018 से 20 जुलाई 2018 तक राज्य में वर्ष 2015 से 31 मार्च 2018 तक बरामद लावारिस शवों तथा गुमशुदाओं के मिलान हेतु “ऑपरेशन शिनाख्त” अभियान चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य राज्य में इस समयावधि में बरामद लावारिस शवों के हुलिये व अन्य विवरण का मिलान गुमशुदा व्यक्तियों से करना तथा शवों की शिनाख्त करना था। “ऑपरेशन शिनाख्त” अभियान ( Operation Disintegration Campaign ) में समस्त जनपदों के साथ- साथ रेलवे पुलिस द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 14 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक जनपद में एक निरीक्षक व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में शिनाख्त टीम का गठन किया गया। जिसका नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधिक्षक को नियुक्त किया गया। मुख्यालय स्तर पर उक्त अभियान का पर्यवेक्षण प्रिति प्रियदर्शनी पुलिस अधीक्षक एससीआरबी द्वारा किया गया।

अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि पुलिस के दायित्व विशेष रुप से शान्ति व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण आदि हैं, जिसमें अधिकारी/कर्मचारी व्यस्थ रहते हैं। इसके बीच एकाग्रता रखते हुए इस महत्तवपूर्ण विषय पर कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस प्रकार के कार्यों से पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है, इसलिए समय-समय पर हम ऐसे अभियान चलाते हैं।

पुलिस ने अपना कार्य बड़ी लगन और मेहनत से किया

ऑपरेशन शिनाख्त और गुमशुदाओं की तलाश करना इन दोनों विषयों पर यह एक अभियान चलाया गया था। मुझे बड़ी खुशी है कि पुलिस ने अपना कार्य बड़ी लगन और मेहनत से किया है, साथ ही इसमें जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्य किया है, मैं उनको बधाई देता हूँ।

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया राज्य के गुमशुदा एवं अज्ञात शवों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाये जाने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से “ऑपरेशन शिनाख्त अभियान” में कुल 68 (उत्तराखण्ड-42 व अन्य राज्य-26) अज्ञात शवों की शिनाख्त की गयी है।

इसके अतिरिक्त अभियान के अन्तर्गत कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा ऑपरेशन शिनाख्त अभियान में 16 अज्ञात शवों की शिनाख्त कराने पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस टीम हेतु पुरस्कार की भी घोषणा की गयी। कार्यक्रम में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, रिधिम अग्रवाल, एसएसपी एसटीएफ, जनपदों के नोडल अधिकारी एवं समस्त टीम प्रभारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :