17 अप्रैल को किरन रिजिजू श्रीनगर में

Kiren Rijiju, India's minister of state for home affairs, speaks during an interview in New Delhi, India, on Saturday, Oct. 24, 2015. Prime Minister Narendra Modi's government is finalizing blueprints for a $6 billion highway in Arunachal Pradesh, which is also claimed by China. Construction on the 2,000-kilometer (1,243-mile) road will start as early as 2018, Rijiju said. Photographer: Kuni Takahashi/Bloomberg via Getty Images

चमोली। भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू तथा उनके निजी सचिव का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ‘‘जैड प्लस’’ सुरक्षा से संरक्षित महानुभाव है तथा उन्हें उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश आगमन पर राज्य अतिथि श्रेणी-1 का दर्जा दिया गया है। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत रिजिजू 17 अप्रैल को एसएसबी एकेडमी श्रीनगर से एमआई-17 बीएसएफ हैलीकाॅप्टर द्वारा 13ः00 बजे जोशीमठ हैलीपैड पहुॅचेंगे तथा जोशीमठ से कार द्वारा आॅली के लिए रवाना होगें। आॅली में 13ः30 से 15ः00 बजे तक आईटीबीपी आॅफिसरों के साथ वार्ता करेंगे तथा रात्री विश्राम आॅली में ही करेंगे। अगले दिन 18 अप्रैल को प्रातः 8ः30 बजे एमआई-17 बीएसएफ हैलीकाॅप्टर द्वारा जोशीमठ से रिमखिम के लिए रवान होगें तथा प्रातः 09ः05 से रिमखिम में आईटीबीपी के जवानों के साथ वार्ता करेंगे और प्रातः 10ः00 बजे लेपथल आईटीबीपी कैम्प के लिए प्रस्थान करेंगे। लेपथल पोस्ट पहुॅचने पर आईटीबीपी के जवानों से वार्ता करने के पश्चात 11ः00 बजे लेपथल से रवाना होगें। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सभी संबधितों को नियमानुसार/प्रोटोकाॅल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।