जानिए कैटरीना हॉलीवुड में काम करना क्यों नहीं चाहतीं

katrina kaif hot

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है बॉलीवुड ऐसा मंच है जिसने मुझे सफल कैरियर सहित बहुत कुछ दिया इसलिए वह हॉलीवुड नहीं जाएंगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का हॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहना था कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बने रहना चाहते हैं, जो बहुत अच्छी हो। और बालीवूड वाली फिल्में अच्छी होती हैं।
kaitrina kair
अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड ऐसा मंच है जिसने मुझे सफल कैरियर सहित बहुत कुछ दिया। इसके बावजूद भी अगर कोई हॉलीवुड में ऐसे फिल्मे ऑफर करता है जो सबसे अच्छा हो तो वह उसे जरूर  करेंगे। हॉलीवुड में उनकी अंग्रेजी भाषा भी बहुत काम आएगी जिसे वह अपनी पहली भाषा समझती हैं। अनेवाली फिल्मों में आने के बारे में उनका कहना था कि बॉलीवुड में नाम बनाना एक लंबा समय था जहां वह सफल रहीं और उनके पास आगे भविष्य में समय ही नहीं।
देखिये भारतीय मूल की कनाडई माॅडलस की हाॅट फोटोशूट आप भी हो जायेंगे दीवाने
देखिए अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री की बेटी का हाॅट फोटो

इससे पहले भी जब काबिल के दौरान अभिनेत्री हॉलीवुड एंट्री को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था यह किसी को भी पता नहीं होता कि कब जीवन अपको किस रास्ते पर चला दे जबकि मैं जीवन में कुछ भी कभी भी न नहीं कहा क्योंकि जब कुछ समय आता तो को कुछ भी पता नहीं होता और वह काम हो जाता है।