Kamal Jewellers’ Jewellery Festival Bumper Draw
इनाम हुआ दोगुना और खुशियों का उत्सव हुआ तिगुना!
देहरादून। Kamal Jewellers’ Jewellery Festival Bumper Draw उत्तराखंड के सबसे विश्वसनीय ज्वैलर्स ब्रांड कमल ज्वैलर्स ने आज अपने भव्य उत्तराखंड ज्वैलरी फेस्टिवल में चमक से भरा समागम के विजेताओं की घोषणा की। सितंबर से चल रहे इस शानदार आयोजन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया और आज आयोजित बंपर ड्रॉ की घोषणा करते हुए विजेताओं को शानदार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
यह फेस्टिवल उत्तराखंड के सबसे बड़े ज्वैलरी फेस्टिवल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2025 को हो गई थी। फेस्टिवल के दौरान सैकड़ों विजेता हर सप्ताह वीकली ड्रॉ के माध्यम से चुने गए, जबकि आज आयोजित मेगा ड्रॉ में अब तक के सबसे बड़े 4,500 से अधिक गिफ्ट्स और पुरस्कार वितरित किए जा चुके हैं। पुरस्कारों की श्रृंखला में बंपर ड्रॉ पुरस्कार, बंपर प्राइज में कार सोनेट एस यू वी, डायमंड नेकलेस सेट, मेगा प्राइज में आधा किलो सिल्वर बार, बोनस प्राइज में 4 गोल्ड कॉइन्स और 4 होटल स्टे।
मेगा ड्रॉ विजेताओं की सूची में कूपन नंबर नाम पुरस्कार
5489 पुष्पा पांडे को होटल स्टे,
953 एकता नौटियाल को होटल स्टे
191 कूपन विजेताअतुल कुमार अग्रवाल को होटल स्टे
852 विजेता ललिता पुंडीर को होटल स्टे
2919 आशा सेहगल को गोल्ड कॉइन
1505 रीना राणा को गोल्ड कॉइन
06 विधि मिश्रा को गोल्ड कॉइन
1049कल्पना चौहान को गोल्ड कॉइन
2584 मुकेश को सिल्वर बार (½ किलो)
2701 डीपी भट्ट को डायमंड सेट
399 कोमल परनवीर को कार (सोनेट SUV) 
कमल ज्वैलर्स के सीएमडी कमल रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों से हमारा भरपूर स्नेह जुड़ा हुआ है और इसी अपार प्रेम और सहयोगिता से हम अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल हमारे ग्राहकों के विश्वास और स्नेह से प्रेरित एक प्रयास है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और उन ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कमल ज्वैलर्स के साथ अपनी दीवाली को और भी खास बनाने में भागीदारी की। यह फेस्टिवल न केवल उत्कृष्ट आभूषण कला का उत्सव रहा है ,बल्कि कमल ज्वैलर्स और उसके ग्राहकों के बीच विश्वास, परंपरा और सुंदरता के उस बंधन का प्रतीक भी बना, जो वर्षों से कायम है I उन्होंने कहा कि कमल ज्वैलर्स उत्तराखंड का सबसे विश्वसनीय नाम है, जो हर त्योहार को बहुत ही खास बनाता है।
 
            


