Komal receives Kamal Jewellers mega award
कमल ज्वेलर्स ने सभी विजेताओं मल ज्वेलर्स मेगा ड्रॉ पुरस्कार वितरण समारोह
देहरादून। Komal receives Kamal Jewellers mega award राजपुर रोड स्थित कमल ज्वेलर्स में आज बुधवार को भव्य “मेगा ड्रॉ पुरस्कार वितरण समारोह” का सफल आयोजन किया गया। इस समारोह में, मुख्य अतिथि प्रत्युष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, ने विभिन्न शाखाओं के 11 भाग्यशाली विजेताओं को उनके आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए।
मेगा ड्रॉ का सबसे बड़ा पुरस्कार, किआ सोनेट एसयूवी कार, हरिद्वार स्टोर की ग्राहक कोमल परनवीर को प्रदान किया गया। इसके अलावा, राजपुर रोड के डी.पी. भट्ट को डायमंड सेट और मुकेश को आधा किलो चांदी का बार ( 21 किलो सिल्वर बार) मिला। अन्य विजेताओं को गोल्ड कॉइन और होटल स्टे के कूपन दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन कमल ज्वेलर्स के पार्टनर्स कमल रस्तोगी, प्रवीन रस्तोगी और अग्रिम रस्तोगी ने किया। उन्होंने दीवाली-धनतेरस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि प्रत्युष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, “कमल ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों के लिए इस तरह का पारदर्शी और प्रेरणादायक आयोजन वाकई सराहनीय है।” कमल ज्वेलर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन ग्राहकों के विश्वास और प्यार का प्रतीक है और भविष्य में भी ऐसे विशेष आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।
जरा इसे भी पढ़े
“बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गये
कमल ज्वेलर्स ने की ज्वेलरी फेस्टिवल के बंपर ड्रॉ में विजेताओं की घोषणा













