मोदी का बनारस से सिर्फ वोट और चुनाव का रिश्ता है: कांग्रेस

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्रा वाराणसी में यूपी विधानसभा प्रचार में जुटे रहने पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए इसे सिर्फ वोट और चुनाव का रिश्ता करार दिया है। कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, आज काशी की सड़कों पर घूम रहे हैं। तीन साल में न तो विश्वनाथ जी याद आए न कालभैरवजी। गंगा मइया भी नहीं। क्या रिश्ते सिर्फ वोट और चुनाव तक हैं?’ सुरजेवाला ने कहा, उन्होंने नोटबंदी बताया। ये नहीं बताया कि देश में पहली बार एटीएम से बच्चों के खेलने वाले नोट निकल रहे।

हर दिन नए वाले नकली नोट कहां से आ रहे हैं? काशी सांसद ने वो सब बताया जो उन्होंने नहीं, सेना ने किया। उन्होंने ये नहीं बताया कि गिलानी के पोते को तो नौकरी दी, पर काशी के कितने युवकों को नौकरी मिली?’ गौरतलब है कि उत्तर-प्रदेश में चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। यही वजह है कि मोदी और उनके आला मंत्राी तीन दिन से बनारस और उसके आसपास के इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव अधिकारियों की अनुमति के बिना वाराणसी में रोड शो करके चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इस सिलसिले में पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत भी की थी।