हाथरस हादसे पर जमीअत ने जताया दुख

Jamiat expressed grief over Hathras incident

देहरादून। Jamiat expressed grief over Hathras incident हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर जमीअत उलेमा हिन्द की उत्तराखण्ड इकाई ने गहरा दुख प्रकट किया हैै। उत्तराखण्ड जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी और प्रदेश महामंत्री मौलाना शराफत कासमी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है।

हादसे में 122 लोगों ने जान गवाई है। जमीअत दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। जमीअत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनज़र ने जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना शराफत कासमी ने कहा कि सरकार मृतकों को उचित मुआवजा दे और घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए। साथ ही उन्होने कहा कि इस हादसे से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, कार्यक्रमों के दौरान उचित व्यवस्था किये जाने की जरूरत है।  

गिरफ्तार व्यक्तियों के मुकदमों की पैरवी करेगी जमीयत : मौलाना शराफत
हल्द्वानी घटना की हो न्यायिक जांच : संविधान बचाओ गठबंधन
जमीयत के प्रतिनिधिमंडल ने किया हल्द्वानी का दौरा