नई दिल्ली,। दुनिया की अग्रणी कम्प्यूटर सॉफ्रटवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्रट के ग्लोबल सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली में मंत्रलय में हुई, जहां सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्रट इंडिया के प्रोफेशनल्स के साथ पहुंचे। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार माइक्रोसॉफ्रट से सूचना प्रौद्योगिकी को देश के गांव-गांव तक पहुंचाने में मदद चाहती है।
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजी गांव को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई। इस प्रोजेक्ट में सरकार की कोशिश देश के हर गांव तक तकनीकी नवाचार पहुंचाना है, जिससे ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रें में तकनीकी से मदद मिल सके। प्रसाद ने बताया कि वो माइक्रोसॉफ्रट के महाराष्ट्र के एक गांव में चल रहे आईटी प्रोजेक्ट से प्रभावित हुए, जहां कंपनी ग्रामीण इलाकों में लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर तकनीकी मदद कर रही है। सत्या नडेला ने सोमवार को बैंग्लुरु में भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्रिलपकार्ट के साथ व्यवसायिक समझौता किया है, जिसमें फ्रिलपकार्ट अपने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्रट से तकनीकी मदद लेगी, ऽासकर माइक्रोसॉफ्रट की क्लॉउड तकनीकी एजुर की।