30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुआ आईएनएस विराट

INS

मुम्बई। भारतीय नौसेना में रिकाॅर्ड 30 साल की सेवा देने के बाद सोमवार को आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया गया। नौसेना के बेड़े में आईएनएस विराट को 1987 में शामिल किया गया था। उससे पहले यह जहाज ब्रिटिश नौसेना में एचएमएस हरमीस के रूप में 27 साल तक सेवा प्रदान कर रही थी। इस तरह समुद्री इतिहास में लगातार 57 सालों तक सेवा प्रदान करने का रिकाॅर्ड आईएनएस विराट के नाम पर दर्ज है।

नौदल प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि अगर आगामी चार सालों में इस जहाज के लिए खरीददार नहीं मिला तो इसे भंगार में बेच दिया जाएगा। इससे पहले भी आईएनएस विक्रांत को खरीददार न मिलने पर भंगार में बेचा गया था। मिली जानकारी के अनुसार इस समय आईएनएस विक्रमादित्य नौदल की सेवा के लिए पूर्णतः तैयार हो गई है, इसलिए इस जहाज को सेवानिवृत्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। सुनील लांबा ने बताया कि आईएनएस विराट को संग्रहालय बनाने की योजना केंद्र सरकार के विचाराधीन है। इसलिए भारतीय नौसेना इस योजना के फलीभूत होने अथवा इस जहाज का नया खरीददार मिलने के लिए चार माह का इंतजार करने वाली है।