बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर हमेशा अपनी बात को खुलकर रखती हैं। और उनका कहना है कि उन्हें बुरा तब लगता है जब उनकी बातों को गलत तरह से सबके सामने पेश किया जाता है। कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में अपने किरदार को निभाने के लिए शमा सिकंदर ने पॉर्न फिल्में देखी हैं।
और इसी खबरों का खंडन करते हुए शमा का कहना है कि ऐसी खबरें उन्हें बहुत परेशानी में डालती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गलत अफवाहो को लेकर लोग उनके प्रति अपनी गलत धारण बना लेते हैं। शमा सिकंदर ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा था कि मैने अपने किरदार के लिए कभी पॉर्न फिल्में देखी हैं।
मैंने अपने किरदार को समझने के लिए स्क्रिप्ट एवं विजुअल कंटेंट मांगा था, जिसके द्वारा मैं अपने भुमिका की तैयारी कर सकूं। और इस सबमें पॉर्न फिल्मों की कहीं भी नहीं आई। ’’बॉलीवुड सिर्फ लुक एवं उम्र पर निर्भर नहीं है’’ माँ ने कहा था कि जिस तरह का रिस्पॉन्स सेक्सोहॉलिक और मेरी लेटेस्ट वेब सीरीज को मिल रहा है, उससे कोई भ्ज्ञी शक नहीं है कि भारत की ऑडियंस इसे स्वीकार कर रही है।
हमेशा टाईम विटनेस की खबरें पढ़ने के लिए followers पर क्लीक करें