वृद्धजनों, निशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों की सैंपलिंग के लिए तुरंत जाये टीम

Go immediately for sampling of senior citizens

Go immediately for sampling of senior citizens

देहरादून। Go immediately for sampling of senior citizens जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आपदा परिचालन केन्द्र में स्थापित कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण कर यहां संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कन्ट्रोलरूम द्वारा जारी किए गए हेल्पलाईन नम्बर पर प्राप्त होने वाली काॅल्स एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी से प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजनों हेतु जारी हेल्पलाईन नम्बर पर जो काॅल्स होम आयसोलेशन किट एवं अन्य सहायता के लिए प्राप्त हो रही है, उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा वृद्धजनों, निशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यदि सैम्पलिंग के लिए टीम भेजने का अनुरोध किया जा रहा है तो इससे जिला सर्विलांस अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि हेल्पलाईन नम्बर पर प्राप्त होने वाली काॅल्स पर तत्काल सहायता हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य होम आयसोलेशन किट हेतु प्राप्त काॅल्स पर यह पूछ लिया जाए कि टेस्ट कब कराया गया, जिन व्यक्तियों के पास 24 घण्टे से अधिक समय से किट नहीं पंहुची है उनके यहां तत्काल किट भिजवाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर प्रेषित कर दिया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एवं उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिए कि जो रजिस्टर बनाया जा रहा है उस पर काॅल करने वाले व्यक्ति का स्पष्ट नाम व पता, काॅल टाइम तथा की गई कार्यवाही का विवरण भी अंकित किया जाए। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को कन्ट्रोलरूम में कर्मचारी बढाने के निर्देश दिए।

जरा इसे भी पढ़े

डा. हरक की कोरोना काल में विवाह समारोह न करने की अपील
शादी में शामिल होंगे अधिकतम 25 लोग
माजरा मदरसे में बनेगा कोविड केयर सेंटर : शम्स