मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी बस दुर्घटना में घायलों का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना

Ganesh Joshi inquired about the condition of injured
घायलों का हाल-चाल जानते मंत्री गणेश जोशी।

Ganesh Joshi inquired about the condition of injured

देहरादून। Ganesh Joshi inquired about the condition of injured देहरादून-मसूरी मार्ग पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून अस्पताल एवं मैक्स अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना। अस्पताल पहुंचकर मंत्री गणेश जोशी ने चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा बस में 40 लोग सवार थे जो कि 70 फीट गहरी खाई में गिरी। उन्होंने कहा बस किन कारणों से बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है इसके लिए जांच की आदेश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा सरकार की तरफ से घटना में जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह अनुमन्य राशि घायलों को दी जा रही दी जा रही है।

साथ ही घटना में जो हताहत हुए हैं उनको सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपये दिए जाएंगे। मंत्री जोशी ने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने कहा इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों का उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घटना की जानकारी ले रहे है। सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह प्रभावितों  की जाएगी। इस अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा : गणेश जोशी
मंत्री जोशी ने किया रेशम कीट बीमा योजना का शुभारम्भ
कांग्रेस सरकार के दौरान अनेकों घोटाले हुए : मंत्री गणेश जोशी