Ganesh Joshi held a meeting regarding plantation
मंत्री ने अधिकारियों को हरेला पर्व पर उपयोगी पौधों का रोपण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
देहरादून। Ganesh Joshi held a meeting regarding plantation सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण के संबंध में उद्यान एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।
कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को हरेला पर्व में प्रदेश में वृहद स्तर पर फलदार पौध रोपण सुनिश्चित करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को इस वर्ष हरेला पर्व में जल संवर्धन तथा जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित या यथावत रखने और पर्वतीय क्षेत्र की भूमि में नमी रखने, जल संसाधनों की पूर्ति करने, मिट्टी के कटाव को रोकने एवं उसकी खनिजों से गुणवत्ता बढ़ाने वाले बांज, बुरांश, अतीस जैसे जन उपयोगी पौधो का चयन कर उसका रोपण किया जाए।
प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आगामी 16 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रमों के संबंध में आज देहरादून में उद्यान एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मैंने अधिकारियों को प्रदेशभर में वृहद स्तर पर फलदार पौधों का… pic.twitter.com/fRFCkFhQ0Q
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 1, 2024
मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को वर्षा कालीन फलदार पौधे नवीनतम रंगीन फल प्रजातियों आम, अमरूद, लीची, अनार, नींबू, माल्टा, कटहल इत्यादि के पौधों का रोपण व्यापक स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को ग्राम्य विकास एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी तथा निचले क्षेत्रों में उपयोगी पौधों के रोपण के संबंध में शीघ्र विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी तक प्रदेभर से 4 लाख 52 हजार फलदार पौधों की मांग की गई है, और बाकी अभी शेष दिनों में वर्षाकालीन पौधों की डिमांड लगातार आ रही है। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष हरेला पर्व पर उद्यान विभाग द्वारा 05 लाख से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया।
मंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को इस वर्ष वर्षाकालीन में हरेला पर्व / निःशुल्क फल पौध रोपण योजनान्तर्गत फल पौधों के आवंटन शीघ्र वितरित करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने तथा कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि दृष्टिगत उद्यान विभाग द्वारा बाजार मांग आधारित नवीनतम रंगीन फल प्रजातियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव कृषि विनोद सुमन, सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, संयुक्त निदेशक उद्यान रतन कुमार, महेंद्र पाल, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों, पुलों के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाएं : गणेश जोशी
अडानी ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात
मंत्री गणेश जोशी मसूरी मॉल रोड को वाहन मुक्त क्षेत्र बनाने के दिए निर्देश