Ganesh godiyal organized potato party
श्रीनगर। Ganesh godiyal organized potato party उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर दौरे पर है, जहां उन्होंने जनता के बीच जाकर आलू पार्टी का आयोजन किया।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनेता जनता के बीच जाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं।
आज श्रीनगर के बंधन वेडिंग पॉइंट में हमारे राठ क्षेत्र (सलोन) के जैविक उत्पादित आलू वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग।
आप सभी के स्नेह व आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभार।@INCUttarakhand @harishrawatcmuk @devendrayadvinc @DipikaPS @szarita @incpritamsingh pic.twitter.com/nTbTunMmGu— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) October 3, 2021
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आम पार्टी की तर्ज पर आलू पार्टी का आयोजन किया। जिसमें पहुंचे स्थानीय लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष ने राठ के क्षेत्र के मशहूर आलू वितरित किए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होनें कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जैविक उत्पाद स्वरोजगार का एक बेहतर जरिया बन सकते हैं।
लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो प्रवासी कोरोना के दौरान गांव लौटे थे उन्हें सरकार स्वरोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई और अब युवा एक बार फिर महानगरों की ओर रूख कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
जरा इसे भी पढ़े
प्रदेश में 3 महीने के लिए रासुका लागू
तुलाज ने की छात्र-शिक्षक क्रिकेट मैच की मेजबानी
जमानत पर रिहा यूकेडी नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत